रविवार, 17 अगस्त 2014

महाभारत -

नेहरू,जिन्ना की राजनीति
 गाँधी का झूट
"पाकिस्तान मेरी लाश पर बनेगा"
 मृत्यु का कारण बने
अनेकानेक मानवों के
पहचान ,धन- संपत्ति, बाग-बगीचे
छूट गये कहीं पीछे
विस्थापित हुए अनेक
 एक प्रश्न जो हृद्य को कचोटता है
क्या गया नेहरू गाँधी जिन्ना के बाप का ?
 एक स्वयं भू राष्ट्रपिता एक चाचा
 एक काएदेआज़म कहलाया
विस्थापितों के लहू से तिलक
 दर्द से ताजपोशी करवा
आज़ादी का उन्होने जश्न मनाया
 गाँधी की ग़लती नेहरू की लालसा
 जिन्ना की ज़िद
सज़ा बहुत भुगत ली
 अब तो दिल माँगता है
 महाभारत
 एक बार फिर
 महाभारत

डॉ. राकेश मिनोचा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें